RRB Group D Exam Date 2025: इंतज़ार हुआ खत्म! अब शुरू होगी असली परीक्षा की तैयारी

By Pilot Surendra Nishad | November 18, 2025
RRB Group D Exam Date 2025: इंतज़ार हुआ खत्म! अब शुरू होगी असली परीक्षा की तैयारी

काफ़ी लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार भारतीय युवाओं के लिए एक बड़ी खुशख़बरी आ गई है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने Group D की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। 27 नवंबर से यह परीक्षा शुरू होकर 16 जनवरी तक चलेगी।

कई महीनों से कोर्ट केस और तारीख़ों के बदलाव की वजह से परीक्षा अटकी हुई थी, जिससे लाखों उम्मीदवार परेशान थे। लेकिन अब जब अंतिम तारीख जारी हो गई है, तो सभी के चेहरे पर फिर से उम्मीद की चमक लौट आई है।

RRB Group D के तहत कुल 32438 पदों पर भर्ती होनी है, जबकि इस बार लगभग एक करोड़ आठ लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। यह आंकड़ा अपने आप में दर्शाता है कि प्रतियोगिता कितनी ज़्यादा कड़ी रहने वाली है।

Exam Time और Preparation Strategy

हर उम्मीदवार के लिए परीक्षा की तारीख और शिफ्ट अलग-अलग होगी। किसी को दस दिन का वक्त मिलेगा तो किसी को दो महीने का। इसलिए जिनका एग्जाम पहले शेड्यूल है, उन्हें अब से ही जोरदार तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।

अभी के समय में प्रैक्टिस सेट लगाना सबसे ज्यादा जरूरी है। जितना ज़्यादा प्रैक्टिस पेपर हल करेंगे और पुराने प्रश्न पत्रों को सॉल्व करेंगे, उतनी ही आपकी चयन की संभावनाएं बढ़ेंगी। खासकर अपने कमजोर टॉपिक्स को पहचानिए और उन्हें सुधारने पर फोकस करिए।

Selection Process

जैसा कि आप जानते हैं, इस भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले Computer Based Test (CBT) होगा। इसके बाद Physical Efficiency Test (PET), फिर Medical Examination और अंत में Document Verification किया जाएगा।

इस पूरे प्रोसेस में मेहनत और लगन ही आपकी असली साथी बनेगी। इसलिए इस अवसर को किसी भी कीमत पर हाथ से जाने मत दीजिए।

Download Section

आप सभी उम्मीदवारों की सुविधा के लिए नीचे Hindi-English दोनों भाषाओं में परीक्षा पैटर्न और सिलेबस का PDF दिया जा रहा है। साथ ही ऑफिशियल नोटिस का लिंक भी नीचे उपलब्ध है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – Click Here

🔔 RRB Group D Official Notification PDF – Download Link

रेलवे Group D भारत की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है क्योंकि इसमें 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। यही कारण है कि लाखों लोग इस परीक्षा में शामिल होते हैं।

अब वक्त है अपने सपनों को साकार करने का — लगन और निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी है।

Book 1

Railway All Exam Chapterwise and Typewise Mathematics 10000+ Solved Questions

Buy Now
Book 1

Railway All Exams Reasoning Chapterwise & Typewise Solved Papers 10000+ Objective Questions (Hindi Medium) (5630)

Buy Now
Book 1

Railway General Science Yearwise and Setwise Question Bank 2018 To 2023 Solved Papers Top 255 Sets TCS PYQs (Hindi Medium) (4918)

Buy Now
Book 1

Railway Group D Level 1 Posts Practice Work Book Including Solved Papers 2025 Edition (Hindi Medium) (5253)

Buy Now
Book 1

Railway ALL Exams Samanya Jankari & Samanya Vigyan Chapterwise Solved Papers Railway GK+GS 3790+

Buy Now