रेलवे में नौकरी पाने के लिए आईटीआई – सरकारी कॉलेज से करें या प्राइवेट कॉलेज से?
रेलवे में अपना करियर बनाने के लिए ITI एक अच्छा विकल्प है तो सवाल आता है कि – क्या इसे government college से करना चाहिए या अपने private college से?
आईटीआई करने से पहले आपको समझना चाहिए कि रेलवे में आईटीआई लेवल की कौन-कौन सी नौकरियां होती हैं। उसी आधार पर आपको उसी trade के अनुसार आईटीआई करना चाहिए।
रेलवे में आईटीआई लेवल की नौकरियां
देखिए, जो आईटीआई लेवल की नौकरियां होती हैं, उन्हें तकनीकी नौकरियां (technical jobs) कहा जाता है रेलवे में। रेलवे में Assistant Loco Pilot (ALP) का एक पद होता है, जिसकी मुख्य क्वालिफिकेशन 10वीं + आईटीआई होती है।
लेकिन यदि आप Diploma, B.Tech (Mechanical, Electrical या Electronics) ब्रांच से किए हैं, तब भी आप इसमें apply कर सकते हैं।
वहीं पर आईटीआई लेवल की एक और नौकरी होती है रेलवे में जिसे Technician कहा जाता है। इसमें लगभग पोस्ट ITI लेवल की होती हैं।
आईटीआई कॉलेज का चयन: सरकारी या प्राइवेट?
यदि आप आईटीआई लेवल से रेलवे में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपको आईटीआई private या फिर sarkari किसी भी कॉलेज से करें — यह बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता है। आपका certificate की रेलवे में उतनी ही value होगी, चाहे आप government college से आईटीआई किए हों या private college से।
कुछ साल पहले रेलवे ने एक नोटिस निकाला था जिसमें कहा गया था कि RRB Group B में भी आईटीआई को compulsory किया जाएगा। लेकिन हाल ही में देखा गया कि जब 2024 की vacancies निकली हैं, उनमें आईटीआई compulsory नहीं किया गया है बल्कि 10th बेस पर लिया जा रहा है।
हालांकि आने वाले समय में यह हो सकता है कि RRB Group Technical Posts पर आईटीआई compulsory कर दिया जाए। इसलिए जो भी अभ्यर्थी रेलवे में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, वे लोग government या फिर sarkari college से आईटीआई ज़रूर कर लें। यह मेरी personal राय है, बाकी आप लोग अपने अनुसार इसमें decision ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
RRB NTPC Graduate एवं Undergraduate Level का सम्पूर्ण सिलेबस और जानकारी
यहाँ क्लिक करेंआईटीआई के बाद करियर विकल्प
आईटीआई करने के उपरांत आप private कंपनियों में भी नौकरी पाने के लिए पात्र हो जाते हैं। यदि आप यह naukri पाने के लिए आईटीआई करने जा रहे हैं, तो आपको Electrician या फिर Fitter ट्रेड करना चाहिए।
आईटीआई का Mechanic Diesel भी कर सकते हैं, जिसका पीरियड एक साल का होता है। Electrician और Fitter का पीरियड ल 2 साल का होता है। इन दोनों को सबसे अच्छी trade माना जाता है।
आईटीआई के बाद Electrician ALP में apply कर पाएंगे। अर्थात हम कह सकते हैं कि आईटीआई करने के लिए आप private college से करें या फिर sarkari college से — यह बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता। रेलवे को आपके पास बस आईटीआई का certificate होना चाहिए, एक अच्छे trade में।
क्या ITI के साथ ग्रेजुएशन भी करना ठीक रहेगा?
आपको बता दें कि सरकारी नियम के अनुसार आप एक साथ ITI एवं ग्रेजुएशन रेगुलर बेस पर नहीं कर सकते हैं, इसे illegal माना जाएगा।
लेकिन यदि आपके पास समय की समस्या है तो आप ग्रेजुएशन को प्राइवेट से करें अर्थात रेगुलर न करें, जिससे आप ITI एवं ग्रेजुएशन दोनों ही पोस्ट के लिए एलिजिबल हो जाएँगे।
रेलवे में अधिकतर नौकरी टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल के नाम से निकाली जाती हैं, इसलिए आप दोनों ही जॉब्स के लिए एलिजिबल हो जाएँगे।
इस पूरी जानकारी को ध्यान में रखते हुए आप अपने करियर के लिए सही चुनाव कर सकते हैं और जिस भी कॉलेज से ITI करें, परवाह न करें बल्कि अच्छे ट्रेड का चुनाव करें और अपनी योग्यता बढ़ाएं।